यह मौत भी अजीब दोस्त है
कहीं तो बिना बुलाये ही आ जाती है
और कहीं सदियों का इंतज़ार है..

22

Hindi |

इस शहर में सच बोलना गुनाह है
या ख़ुदा ज़ुबाँ दी है तो झूठ बोलने का हुनर भी बक्श ..

30

Hindi |

नहीं चाहिए सौगातें अम्बर में जाने की
जाने कब ख़त्म होगी प्रथा मैला ढोने की
मैं भी मानव तू भी इंसान
फिर क्यों ना हो ख़त्म घृणा और उपेक्षा ..

147

Hindi |

ख़ामोशी से पढ़ते हैं मैसेज
मुस्कुराते हैं
फिर इंतज़ार करते हैं
दौर - ए - उल्फ़त का
अपना मज़ा है ..

00

Urdu |

Banta: Why do they throw their caps in the air at graduation ceremony.
Santa : That's what they have earned.
Banta: What will we throw in the air?
Santa : What we have earned.
Banta: And what is it?
Santa : Kudiyaan Di Juttiyaan ..

4127

Punjabi |

Travel time from Jammu to Delhi
will now be reduced to just 6 hours but
from Delhi to Noida & Gurugram
can be 8 hours due to rains..

208

English |

घंटी बजाता बाबा
हर रोज़ वही पुराना लबादा ओढ़े
आ जाता था शाम को
कभी मूँगफली , कभी काले चने
दे देता था सबको हाथ में
पैसे ना दो तो भी हँसता था
समझ नहीं आता आज क्या वो खुदा था ..

20

Hindi |

हँस कर तुम से कहते आज
करवा चौथ का दिन है ख़ास
उनकी हो प्रभु लम्बी उम्र
जिनकी अम्मा हमारी सास ..

39

Hindi |

ਸ਼ਬਦ - ਗੁਰੂ ਤੇ ਫੁੱਲ ਚੜਾਉਣਾ ਸਿੱਖ ਲਿਆ ॥
ਜਾ ਭਾਈ ਕਿਤੋਂ ਲਭ ਕੇ ਸਿੱਖ ਲਿਆ ॥

01

Punjabi |

Insaaniyat ko juda kar diya,
uff mazhab..yeh tu ne kya kar diya..
- in response to Paris Charlie Hebdo attack

38

Urdu |

हर लफ्ज़ के मायने मोहब्बत और
हर जंग का मक़सद जीत नहीं होता।

चाँद भी आता है ज़मीं पर
मगर कभी - कभी ।

अगर क़यामत तुम जैसी है
तो आज ही हो जाए ।

ये शायरी भी तेरी वफ़ा सी है
कभी बे-इन्तेहाँ
तो कभी बे-नियाज़ ।

सब आज ही बयां करोगे
कुछ तो अगली मुलाक़ात के लिए रख लो ।

सब आज ही बयां करने दो
अगली मुलाक़ात से पहले क़यामत ना हो ।

अलविदा, अब चलता हूँ
जो था सब कह दिया ।

वो चले जाते हैं अक्सर
बस कुछ देर ठहर कर ।

पत्तों की रौनक ही
पेड़ों की दास्ताँ है
ठूंठ तो बस
दर्द बयां करते हैं ।

फ़िज़ा सफ़ेद चादर ओढ़ ले
तो रुत सर्द जान पड़ती है
गुलिस्तां सजाने की चाहत हो
तो बहारों सा मिजाज़ रखिये ।

तनहाई में रहने का सबब पूछते हैं
वो जो ज़माने भर का ग़म दे गए ।

अंगारों को छूने की चाहत तो है
मगर हिम्मत नहीं ।

मुददत हुई या सदियाँ
तेरे इंतज़ार ने ये भी भुला दिया ।

जाने कब से हैं सुलग रहे
चंद बूंदों की चाहत में ।

उफ़ान और तूफ़ान
हदों के मोहताज़ नहीं ।

गुस्ताख़ी हमसे हुई है
तोहमत शराब को ना दे कोई ।

ज़लज़ले मुक़र्रर होंगे
तेरी तहरीर पर ।

समंदर सीने में है
फासले से देखिये
यूँ बेपरवाह कभी हम भी थे
एक लहर के आते ही शिकार हो गए ।

मैं तेरे ख़िलाफ़ हूँ क्यूंकि
तू मेरे ख़िलाफ़ है ।

ये ज़िन्दगी फ़क़त तेरे नाम की बरक़त से काबिज़ है ।

सहर तूने लिखवा दिया सूरज
अब ज़माना पढ़ रहा है ।

10

Urdu |

Recommended for You »

  1. जाके कह दे कोई बारूद ..
  2. Na Dekh Aasman Ko Itni Hasrat Se Ae Insaan Kisi Parindey Ne ..
  3. Sharaarat Na Hoti Shikaayat Na Hoti Naino Mein Kisi Ke Nazaakat Na ..
  4. Words From The Pages Of My Life Maturity Is Not When ..
  5. No One Knows Where The Shoe Pinches But He Who ..
  6. Chaand Adhura Hai Sitaaron Ke Bina Gulshan Adhura Hai Bahaaron Ke ..
  7. Teacher If I Give You Two Rabbits And Two Rabbits ..
  8. Suna Hai Woh Jaate Hue Keh Gaye Ki Ab To Hum ..
  9. Aaj Khuda Se Mulaqat Hui Thodi Hi Sahi Per Baat Hui Maine ..
  10. A Habit Is First A Wanderer Then A Guest And ..

Share & Let Everyone Read









Draw shape below and click submit button to send us your message:
आओ खेलें

लाल बूढ़क्की छू..

anagram quiz

About Us


Our logo expands to iOLdot - Ik Oankaar Lazeez Dimension of Texting which tries to reflect our ideology.

The purpose of this website is to develop a Dimension to Texting through the Aesthetics of Words by providing Unique, Decent, Pleasant, Pure, Gentle, Clean, Refined, Inoffensive Thought Provoking Wisdom Quotes, Funny Jokes, Shayari, Motivational SMS, Greetings, Wishes, Proverbs, Dohe, Love Messages & much more.. We also encourage you to be part of this journey & share your creative content with us. Play your flute here..



What's more


moderated-content-kids-safe

Moderated Content

Safe for people of all Age Groups including Children.
sms-api-always-win

API

Display SMS on your Website or Blog at Zero Cost.
rate-content

SMS Rating

Gives You Power to Rate Content.
« Stay In Touch »

Quality Improvement Initiative

Quality Improvement Program

On September 13, 2015 we took an initiative towards delivering high quality content. With every Lazeez SMS you will find two thumbs - one for upvote and one to downvote.

Sample thumb screenshot

You can cast your vote simply by clicking on the thumb icon.